कांगड़ा: विभिन्न फसलों के अंतर्गत कितना क्षेत्रफल है यह जानने के लिए कृषि विभाग द्वारा प्रत्येक गांब में हर किसान के खेतों का डिजिटल क्रोप सर्वे करवाया जाएगा I यह जानकारी देते हुए डॉ कुलदीप धीमान उप कृषि निदेशक जिला काँगड़ा ने बताया कि डिजिटल क्रोप सर्वे करने के लिए कृषि विभाग द्वारा प्राइवेट सर्वेयरों से आवेदन आमंत्रित किये गए हैं इच्छुक उम्मीदवार https:// hpdcs.agristack.gov.in/crop-survey-hp अथवा प्लेस्टोर से DCS Himachal Pradesh एप पर आवेदन कर सकते हैं I
उन्होंने कहा कि डिजिटल क्रोप सर्वे करने से रबी और खरीफ मौसम में किस फसल का कितना उत्पादन होगा, इसका अनुमान लगाया जा सकेगा।साथ ही, इस उत्पादन के विपणन (मार्केटिंग) के संबंध में जिला स्तर पर तथा राज्य स्तर पर निर्णय लेने में सुविधा होगी। इससे किसानों को अपनी उपज उचित दामों पर बेचने में मदद मिलेगी। इसलिय जब भी किसानों के घर में ऐसे सर्वे करने के लिए सर्वेयर आयें तो अपने खेतों में लगी फसलों की सही जानकारी उपलव्ध करवाएं
डिजिटल क्रॉप सर्वे (Digital Crop Survey) करने तथा इस ऐप में किसानों का डाटा अपलोड करने के लिए कृषि विभाग द्वारा प्राइवेट सर्वेयर चयनित करने का निर्णय लिया गया है। प्रत्येक सर्वेयर को उनके द्वारा अपलोड किए गए किसानों के डाटा की संख्या के अनुसार उचित कमीशन प्रदान किया जाएगा। 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति, जैसे — पटवारी, पंचायत प्रतिनिधि, सहकारी समिति सचिव, आत्मा परियोजना के ए.टी.एम./बी.टी.एम., कृषि सखी, पशु सखी, अथवा बेरोजगार कृषि या उद्यान स्नातक आदि — इस प्राइवेट सर्वेयर के रूप में आवेदन कर सकते हैं।