हमीरपुर: अब 3 दिसंबर तक बंद रहेगी हार सुकराला सड़क

हमीरपुर : नादौन उपमंडल में हार सुकराला सड़क की मरम्मत एवं सुदृढ़ीकरण के कार्य के चलते इस सड़क पर यातायात अब 3 दिसंबर तक बंद कर दिया गया है।

इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिलाधीश अमरजीत सिंह ने बताया कि हार सुकराला सड़क की मरम्मत एवं सुदृढ़ीकरण के कार्य के चलते इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही 3 नवंबर तक बंद की गई थी। लेकिन, इसका कुछ कार्य अभी भी शेष है। इसलिए, अब यह सड़क 3 दिसंबर तक बंद की गई है, ताकि शेष कार्य को पूर्ण किया जा सके।

उन्होंने बताया कि इस दौरान छोटे वाहन चालक रंगस से बल्ह चौक-रैल सड़क और बड़े एवं छोटे वाहन रंगस से बल्ह चौक-बाबे दी कुटिया सड़क को वैकल्पिक रूट के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। जिलाधीश ने सभी वाहन चालकों से सहयोग की अपील की है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed