मण्डी: पड्डल मैदान में कोचिंग मैकेनिज्म को किया जाएगा सुदृढ़ – अपूर्व देवगन

मण्डी: जिला खेल परिषद की बैठक मंगलवार को उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला खेल परिषद अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय के वीसी रूम में आयोजित की गई। इसमें जिला में खेल अधोसंरचना के विकास पर चर्चा की गई।

उपायुक्त ने कहा कि मंडी के युवाओं ने खेलों के क्षेत्र में भी कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए जिला खेल परिषद कृत संकल्प है। उन्होंने कहा कि पड्डल मैदान में कोचिंग मैकेनिज्म को और सुदृढ़ किया जाएगा। जिला खेल परिषद की आय बढ़ाने पर भी विस्तृत चर्चा की गई। परिषद की दुकानों में अगर सबलेटिंग की है तो उन पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। बैडमिंटन हॉल की छत पर सात किलो वॉट का सोलर प्लांट लगाया जाएगा ताकि बिजली की बचत हो सके। पड्डल मैदान में लगाई गई सोलर लाइट्स में जिनमें खराबी आई है उन्हें शीघ्र मुरम्मत के निर्देश दिए। बैडमिंटन फील्ड की मुरम्मत का प्राक्कलन बनाने के निर्देश दिए। पड्डल मैदान में हाई मास्ट लाइट लगाने की संभावनाएं तलाशने के लिए विभाग को निर्देश दिए ताकि रात्रि के समय भी खिलाड़ियों को खेल के अवसर मिल सके। खिलाड़ियों के लिए सिंथेटिक ट्रैक बिछाने की संभावनाओं पर भी विस्तृत चर्चा की गई। पैविलियन में स्टैंड का निर्माण किया जाएगा जिसमें निजी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाएगा। प्रशिक्षण एकेडमी के लिए पड्डल मैदान का प्रयोग करने के लिए खेल परिषद से अनुमति लेनी होगी तथा प्रतिमाह निर्धारित शुल्क जमा करवाना होगा तथा परिषद द्वारा निर्धारित नियम एवं शर्तो को मानना होगा । परिषद द्वारा खिलाड़ियों के कल्याण के लिए चलाई जी रही विभिन्न स्कीमों को इस वित्त वर्ष में भी जारी रखा जाएगा।

जिला खेल परिषद की बैठक में वर्ष 2024-25 में आय-व्यय का अनुमोदन किया गया तथा वर्ष 2025-26 के अनुमानित आय-व्यय पर भी चर्चा की गई।

जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी कविता ठाकुर ने बैठक की कार्रवाई का संचालन किया।

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त गुरसिमर सिंह, एस.डी.एम. सदर मंडी रूपिंदर कौर, डी.एस.पी. दिनेश कुमार, परिषद के सदस्यों में सुखदेव ठाकुर, अनिल सेन, हेमंत राज वैद्य, जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय कुमार यादव, जुडो संघ मंडी के महासचिव जोगिंदर सिंह आजाद सहित परिषद के अन्य सरकारी व गैर-सरकारी सदस्य उपस्थित रहे।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed