जुब्बल कोटखाई मे खोला जाए बागवानी विश्वविद्यालय: चेतन बरागटा

पूर्व भाजपा सरकार में स्वीकृत योजनाओं का पुन: शिलान्यास कर झूठा श्रेय लेने का प्रयास कर रही काँग्रेस

शिमला: भाजपा नेता चेतन सिंह बरागटा ने कहा कि क्षेत्र में भाजपा को सत्ता में रहते हुए सिर्फ 7 साल का समय मिला, लेकिन इस छोटे कार्यकाल में भाजपा ने ऐतिहासिक विकास कार्यों को अंजाम दिया। बरागटा ने कहा कि दिवंगत नेता स्वर्गीय नरेंद्र बरागटा के नेतृत्व में जो विकास कार्य शुरू हुए थे, उन्हें भाजपा ने अपने शासनकाल में आगे बढ़ाया और कई महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ हासिल कीं। यह क्षेत्र का सौभाग्य था कि भाजपा को इस क्षेत्र की सेवा करने का अवसर मिला।

बरागटा ने कहा कि सरकार बनने के दो वर्ष बाद मुख्यमंत्री जुब्बल कोटखाई के दौरे पर आ रहे हैमुख्यमंत्री का इस क्षेत्र में स्वागत है, और हमें उम्मीद है कि उनकी यात्रा से क्षेत्र की कई समस्याएं हल होंगी और नई परियोजनाओं की घोषणा की जाएगी। उन्होंने मांग उठाई की कोटखाई में ट्रॉमा सेंटर का निर्माण कार्य जल्द शुरु किया जाए। सरस्वतीनगर में सिंथेटिक ट्रैक का कार्य पूरा हो। बागवानी विश्वविद्यालय/कॉलेज की स्थापना की जाए। कोटखाई में आईपीएच और बिजली विभाग का डिविजन स्थापित किया जाए। एंटी-हेलनेट पर सब्सिडी बहाल की जाए और एंटी हेलगन का उचित रखरखाव सुनिश्चित किया जाए।

सीए स्टोरेज खड़ापत्थर और अणु का निर्माण जल्द शुरू हो। उबादेश के बाघी में सीए स्टोर स्थापित किया जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में आपदा प्रभावित सड़कों की मरम्मत की जाए। नई बागवानी नीति लागू कर बागवानों को दवाइयां और सब्सिडी उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू करने कोटखाई आ रहे है वो सभी योजनाए पूर्व भाजपा सरकार की देन है। जुब्बल-कोटखाई काँग्रेस के नेता सिर्फ और सिर्फ यहाँ की प्रबुद्ध जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे है। चेतन सिंह बरागटा ने कहा, “भाजपा विकास के लिए कभी समझौता नहीं करेगी। 

सम्बंधित समाचार

Comments are closed