शिमला: अनिरुद्ध सिंह 17 जनवरी को कसुम्पटी विस क्षेत्र के प्रवास पर
शिमला: अनिरुद्ध सिंह 17 जनवरी को कसुम्पटी विस क्षेत्र के प्रवास पर
शिमला: अनिरुद्ध सिंह 17 जनवरी को कसुम्पटी विस क्षेत्र के प्रवास परग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह 17 जनवरी, 2026 को कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी।
उन्होंने बताया कि ग्रामीण विकास मंत्री 17 जनवरी को प्रातः 11:50 पर नालदेहरा में नालदेहरा से बनरेदी सड़क (ओडू) तथा कोगी से दगोग तक जाने वाली सड़क की आधारशिला रखेंगे। इसके उपरांत वह 12:30 बजे ग्राम पंचायत नालदेहरा में “सरकार गांव के द्वार” कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
इसके पश्चात ग्रामीण विकास मंत्री दोपहर 1:30 बजे आदर्श युवा मंडल, सैंव नेहरू युवा केंद्र, शिमला द्वारा सैंव गांव में आयोजित क्लस्टर स्तरीय खेल प्रतियोगिता में शिरकत करेंगे तथा एक जनसभा को संबोधित करेंगे।