शिमला: रोहित ठाकुर ने पुजारली-4 में पंचायत/सामुदायिक भवन का किया लोकार्पण
शिमला: रोहित ठाकुर ने पुजारली-4 में पंचायत/सामुदायिक भवन का किया लोकार्पण
शिमला: शिक्षा मंत्री ने आज अपने नावर क्षेत्र के प्रवास के दौरान पुजारली-4 में 65 लाख रुपये से निर्मित पंचायत/सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने स्थानीय लोगों को शुभकामनाएं देते हुए बताया कि इस पंचायत का निर्माण निर्धारित समय सीमा से भी कम समय में हुआ है जोकि एक प्रशंसनीय कार्य है जिसके लिए उन्होंने विभाग के अधिकारियों एवं कार्य करने वाले ठेकेदार की सराहना भी की। उन्होंने बताया कि इस भवन के निर्माण से पंचायती राज संस्थाओं के कार्य के निष्पादन में सरलता आएगी और लोगों को सुविधा होगी।
नावर क्षेत्र में विकासात्मक कार्यों में हुई आशातीत प्रगति: इससे पूर्व रोहित ठाकुर ने नावर क्षेत्र के आराध्य देवता रूद्र के मंदिर में शीश नवाया और आशीर्वाद लिया एवं क्षेत्र की प्रगति और खुशहाली के लिए प्रार्थना की। विकास कार्यों की चर्चा करते हुए शिक्षा मंत्री ने बताया कि नावर उनकी विधानसभा का एक महत्वपूर्ण भाग है और यहाँ से उनका एक पारिवारिक सम्बन्ध भी है। इसी दृष्टि से वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान नावर में विकासात्मक कार्यों में आशातीत प्रगति हुई है जहाँ 127 करोड़ रुपए के विकास कार्य लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत प्रगति पर है जिसके अंतर्गत विभिन्न सड़कों और भवनों का निर्माण प्रगति पर है और 20 करोड़ रूपये शिक्षा विभाग द्वारा भवन निर्माण हेतू व्यय किये गए हैं। उन्होंने बताया कि उप मण्डल टिक्कर के अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना चरण-4 के तहत 50 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्राप्त हुई है। इसी योजना के तहत पुजारली पंचायत में कोटी से जगटेली सड़क के निर्माण के लिए 11 करोड़ 60 लाख रूपये की स्वीकृत प्राप्त हुई है। इसके अतिरिक्त, मेहंदली से सियाओ कैंची मार्ग का निर्माण कार्य 11 करोड़ की लागत से प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि पिछले 3 वर्षों के दौरान उप मण्डल टिक़्कर में 45 किलोमीटर नई सड़कों का निर्माण हुआ है। बिजली विभाग के अंतर्गत 125 करोड़ रुपए के कार्य जो पुरे विधानसभा क्षेत्र में चल रहे हैं, उसमें से 9 करोड़ रूपये के विकासात्मक कार्य नावर क्षेत्र में प्रगति पर हैं। इसी प्रकार, 40 ट्रांसफार्मर नावर क्षेत्र के लिए स्वीकृत हुए हैं जिसमें 15 ट्रांसफार्मर लगा दिये गए हैं और बाकी को भी शीघ्र प्रतिस्थापित किया जायेगा। रोहित ठाकुर ने बताया कि जल शक्ति विभाग के अंतर्गत नावर क्षेत्र में 50 करोड़ के कार्य हुए है और अन्य योजनाएं भी प्रगति पर हैं। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुजारली-4 के भवन का निर्माण 4 करोड़ 90 लाख की लागत से प्रगति पर है और पशु औषधालय के भवन के निर्माण का भी टेंडर लगाकर इसका निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू कर दिया जायेगा। इस भवन के निर्माण पर 1 करोड़ 13 लाख रूपये व्यय किए जायेंगे। शिक्षा मंत्री ने बताया कि पिछले 3 वर्षों के कार्यकाल के दौरान जुब्बल नावर कोटखाई में 25 बड़े भवनों का लोकार्पण किया गया है जिसमें विभिन्न स्कूलो के भवन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, शहरी आजीविका केंद्र भवन जुब्बल और विकास भवन कोटखाई जैसे भवन शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 3 वर्षों के दौरान उन्होंने उनके विधानसभा क्षेत्र के विकास हेतू भरसक प्रयत्न किये हैं लेकिन विकास एक निरंतर और गतिशील प्रक्रिया है इसलिए भविष्य में भी वह इस दिशा में भरपूर प्रयत्न करते रहेंगे।