आयुष्मान योजना के तहत 249 लाभार्थियों को मिल रहा निःशुल्क ईलाज

  • योजना में सभी तरह की आम व गम्भीर बीमारियां शामिल
  • हिमाचल में सुषमा बनी पहली आयुष्मान लाभार्थी

शिमला: सिरमौर जिले के राजगढ़ क्षेत्र की सुषमा देवी आयुष्मान भारत योजना की पहली लाभार्थी बनी है। यह जानकारी देते हुए प्रधान सचिव स्वास्थ्य आर.डी. धीमान ने आज यहां कहा कि जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत ईलाज प्राप्त करने वाली सुषमा देवी बुखार से ग्रस्त होने की वजह से 27 सितम्बर, 2018 को सिविल अस्पताल राजगढ़ में दाखिल थी और जिनका सफल उपचार 3 अक्तूबर तक किया गया।

उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का 23 सितम्बर, 2018 को शुभारम्भ किया गया है और योजना के अन्तर्गत वर्तमान में 249 लाभार्थी निःशुल्क ईलाज की सुविधा का लाभ प्राप्त कर रहे हैं, जिनमें से लाभार्थियों के ईलाज की प्रक्रिया पूर्ण हो गई है।

धीमान ने कहा कि इस योजना में सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना 2011 के आधार पर चयनित परिवारों को स्वास्थ्य सुरक्षा लाभ प्रदान किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त जिन परिवारों के स्मार्ट कार्ड राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत 2014-15 में बनाए गए है, उन परिवारों को भी योजना में शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि योजना के अन्तर्गत अस्पताल में भर्ती होने पर पांच लाख रुपये के निःशुल्क ईलाज की सुविधा का प्रावधान और 175 अस्पताल पंजीकृत किए गए हैं तथा नए अस्पतालों के पंजीकरण की प्रक्रिया जारी है। अस्पताल पंजीकरण के लिए पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि योजना में सभी तरह की आम व गम्भीर बीमारियों को शामिल किया गया है। लाभार्थी पूरे भारत में पंजीकृत अस्पतालों में जा कर ईलाज प्राप्त कर सकते हैं। अस्पताल में जाते समय लाभार्थी अपना राष्ट्रीय बीमा योजना का स्मार्ट कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड अवश्य लेकर जाएं। उन्होंने कहा कि यह दस्तावेज लाभार्थी की पहचान के लिए आवश्यक है और अस्पताल में लाभार्थी की पात्रता सत्यापित होने के पश्चात ही उनकी निःशुल्क ईलाज संभव है। योना से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त करने के लिए या पात्रता जानने के लिए लाभार्थी भारत सरकार के टोल फ्री नम्बरः 14555 पर सम्पर्क कर सकते हैं अथवा भारत सरकार की वैबसाईट  पर लॉग इन कर सकते हैं।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *