मण्डी: वाहन पंजीयन एवं अनुज्ञापन अधिकारी (एसडीएम) सदर मंडी रुपिंदर कौर ने बताया कि ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट 13 नवम्बर को छोटा पड्डल मंडी स्थित बैडमिंटन कोर्ट के सामने वाली सड़क पर आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि टेस्ट में भाग लेने वाले सभी अभ्यर्थी अपने फॉर्म को पूर्ण रूप से भरकर, फोटोग्राफ सहित फाइल के साथ लेकर आएं। बिना फोटो, बिना फाइल या अधूरे फॉर्म किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किए जाएंगे। ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट के लिए अभ्यर्थी Parivahan.gov.in वेबसाइट के माध्यम से अपना स्लॉट बुक कर सकते हैं।