मण्डी: धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित

मण्डी: अतिरिक्त उपायुक्त गुरसिमर सिंह ने आज यहां बताया कि भारत सरकार द्वारा खरीफ की विभिन्न फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित किये गए हैं। उन्होंने बताया कि चालू वित्त 2025-26 के लिए धान (ए ग्रेड) का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2389/- रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है।

उन्होंने जिला के किसानों से आग्रह किया कि वह अपने समीप के बिक्री केंद्र में धान बेचकर लाभ उठाएं। उन्होंने कृषि विभाग के उप निदेशक तथा ग्रामीण विकास विभाग के जिला विकास अधिकारी को भी निर्देश दिए कि जिला के किसानों को अपनी खरीफ की फसल सरकारी बिक्री केंद्र में बेचने के लिए प्रोत्साहित व जागरूक करें, ताकि किसानों को खरीफ की फसलों के बेहतर दाम प्राप्त हो सके।

 

सम्बंधित समाचार

Comments are closed