31 जुलाई सायं पांच बजे तक करें आवेदन, 12 अगस्त को प्रातः 10 बजे एसडीएम कार्यालय में होगा साक्षात्कार
जोगिन्दर नगर: बाल विकास परियोजना अधिकारी चौंतड़ा के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के रिक्त पड़े कुल 3 पदों को भरा जाना हैं। जिनमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का एक तथा सहायिका के दो पद शामिल हैं। इन पदों के लिए पात्र व इच्छुक महिला उम्मीदवार 31 जुलाई सायं 5 बजे तक बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) चौंतड़ा के मिनी सचिवालय जोगिंदर नगर स्थित कार्यालय में सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। साक्षात्कार 12 अगस्त को प्रातः: 10 बजे से एसडीएम कार्यालय जोगिन्दर नगर में लिया जाएगा।
इस बारे जानकारी देते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी बालम राम वर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत खुड्डी के आंगनबाड़ी केंद्र खुड्डी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का एक पद भरा जाना है। इसी तरह ग्राम पंचायत मतेहड़ के आंगनबाड़ी केंद्र लाहला व ग्राम पंचायत खद्दर के चकराहण में आंगनबाड़ी सहायिका का एक-एक पद भरा जाना है। चयनित होने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका को सरकार द्वारा समय-समय पर निर्धारित दर पर प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा।
उन्होने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के पदों हेतु केवल ऐसी महिला उम्मीदवार ही पात्र होंगी जिनकी आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य होगी। इसके अलावा प्रार्थी का नाम संबंधित पंचायत के परिवारों की सूची में शामिल हो तथा प्रार्थी के परिवार की वार्षिक आय 50 हजार रुपये से अधिक न हो एवं इस बारे कार्यकारी दंडाधिकारी, तहसीलदार या नायब तहसीलदार द्वारा आय प्रमाणपत्र जारी किया हो। इसके अतिरिक्त आवेदक संबंधित पंचायतों के आंगनबाड़ी केंद्र के संग्रहण क्षेत्र का निवासी होना चाहिए।
सीडीपीओ ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास होना अनिवार्य है। इन रिक्त पदों के लिए इच्छुक व पात्र महिला उम्मीदवार सभी आवश्यक दस्तावेजों सहित 31 जुलाई सायं पांच बजे तक बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय चौंतड़ा स्थित जोगिंदर नगर को अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होने बताया कि 12 अगस्त को प्रातः 10 बजे से एसडीएम कार्यालय जोगिन्दर नगर में साक्षात्कार लिया जाएगा। साक्षात्कार के लिये उम्मीदवारों को अलग से बुलावा पत्र नहीं भेजा जाएगा।
इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय चौंतड़ा स्थित जोगिंदर नगर से संपर्क किया जा सकता है।