ताज़ा समाचार

मण्डी: राजेश धर्माणी 8 नवम्बर को डडोह में साईं केयर कार्निवल का करेंगे शुभारंभ

मण्डी: नगर एवं ग्राम नियोजन, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक तथा औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी 8 नवम्बर को जिला मंडी के दौरे पर रहेंगे। वे दोपहर 3 बजे श्री साईं पैरामेडिकल संस्थान डडोह (अपर बेहली) सुंदरनगर में आयोजित साईं केयर कार्निवल 2025 के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। मंत्री रात 9 बजे डडोह से घुमारवीं के लिए प्रस्थान करेंगे।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed