हिमाचल : प्रदेश के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने आज कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र की पगोग, भोंट तथा डूमी पंचायतों का दौरा किया और लगभग 9 करोड़ रुपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास किये।
पोआबो से 2.33 करोड़ की लागत से निर्मित उठाऊ पेयजल योजना तथा 37 लाख से निर्मित पंचायत भवन डुमी का किया शुभारंभ
उन्होंने ग्राम पंचायत डुमी के पोआबो में 2.33 करोड़ रुपए की लागत से डुमी, भोंट, ढली एवं चैड़ी पंचायतों की छुटी हुई बस्तियों के लिए ब्यूंट खड्ड से निर्मित उठाऊ पेयजल योजना का शुभारंभ किया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने 37 लाख रुपए की लागत से निर्मित पंचायत भवन डुमी का शुभारंभ, 1.14 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले पंचायत सामुदायिक केन्द्र पोआबो तथा बग़ोरा में 5 करोड़ से निर्मित होने वाले वेस्ट टू वेल्थ व्यवसायिक प्रशिक्षण एवं कौशल उन्नयन केन्द्र का शिलान्यास भी किया।
इस अवसर पर उन्होंने चारों पंचायतों के वाशिंदों को बधाई देते हुए कहा कि इस क्षेत्र में पेयजल की कमी को देखते हुए जल जीवन मिशन के अंतर्गत 2.33 करोड़ की लागत से ब्यूंट खड्ड से एक बड़ी उठाऊं पेयजल योजना का निर्माण किया गया है जिसका आज शुभारंभ कर चारों पंचायतों की पेयजल से छुटी हुई बस्तियों सहित अन्य सभी को पर्याप्त पेयजल सुविधा दी जाएगी।
1.14 करोड़ से बनने वाले पंचायत सामुदायिक केन्द्र पोआबो तथा 5 करोड़ से बनने वाले वेस्ट टू वेल्थ व्यवसायिक प्रशिक्षण एवं कौशल उन्नयन केन्द्र का किया शिलान्यास
उन्होंने ग्राम पंचायत डुमी के पंचायत प्रतिनिधियों को ड़ुमी पंचायत को नए बने पंचायत भवन के लिए बधाई देते हुए कहा कि सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है कि प्रदेश की सभी पंचायतों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा और इसी उद्देश्य से अब सभी पंचायतों का चरणबद्ध तरीके से आधुनिकीकरण किया जा रहा है जिसके लिए एक मुश्त राशि मुहैया करवाकर निर्धारित समय में कार्य पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंचायत क्षेत्र के लोगों की मांग पर पोआबो में पंचायत सामुदायिक केन्द्र भवन का शिलान्यास किया गया है जिस पर 1.14 करोड़ खर्च होंगे।
उन्होंने कहा कि बगोरा में 5 करोड़ रुपए की लागत से वेस्ट टू वेल्थ व्यावसायिक प्रशिक्षण एवं कौशल उन्नयन केन्द्र निर्मित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट के तहत मशोबरा खंड की 9 पंचायतों को कवर किया जा रहा है और प्रोजेक्ट का कार्य दो साल के भीतर पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट के माध्यम से प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन के सदस्यों द्वारा घर-घर जाकर लोगों को कचरा प्रबंधन के लिए जागरूक किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट से लोगों को रोजगार भी प्राप्त होगा और कचरा एवं प्लास्टिक अपशिष्ट एकत्रित कर जो राशि प्राप्त होगी उसे पंचायत के विकास में खर्च किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पोआबो में 7 करोड़ की लागत से निर्मित किए जा रहे नेचर पार्क का निर्माण कार्य जारी है जिसके पूर्ण होने से इस क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की मांग पर कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में अभी तक लगभग 225 छोटी-बड़ी सड़के बनाने के लिए लोगों की मांग आईं है जिसमें से 80 सड़कों की एफआरए क्लीयरेंस तथा अन्य सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर निर्माण कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि पोआबो में एक बड़ा खेल मैदान बनाया जाएगा जिसके लिए उन्होंने संबंधित विभाग को सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कमयाना तक लगभग 3 करोड़ रुपए की लागत से सीवरेज लाइन बिछाने की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। उन्होंने कमयाना से आगे पोआबो, डूमी तक सीवरेज लाइन बिछाने के लिए लोगों से गिफ्ट डीड देने का आग्रह किया ताकि पूरे क्षेत्र को सीवरेज लाइन की सुविधा मिल सके।
इससे पहले कैबिनेट मंत्री ने पगोग में 64 लाख रुपए की लागत से मिनी कुफ्टाधार (शनान) से लोअर बडश संपर्क सड़क का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि निचले बडश की आबादी लगभग ढाई हजार है इसलिए इस बस्ती को सड़क सुविधा देना आवश्यक था। उन्होंने कहा कि पगोग पंचायत के अधीन वर्तमान सरकार के दौरान लगभग 75 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है जिनके निर्माण कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि इस पंचायत की 5 छोटी-छोटी सड़के, जिनकी लंबाई एक से दो किलोमीटर है, उनके निर्माण के लिए एफआरए सहित सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर शीघ्र निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पगोग के लोगों के लिए आधुनिक सुविधाओं से लैस नया पंचायत भवन बनाया जाएगा जिस पर 01 करोड़ 14 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के लिए पांच बिजली ट्रांसफार्मर स्वीकृत किए गए हैं जिन्हे 31 मार्च से पहले पहले स्थापित कर दिया जाएगा।
टूड गांव में बनेगा नया पंचायत भवन
कैबिनेट मंत्री ने भोंट पंचायत के शलेच से कुरडी नाला से गांव शाहल तथा भोंट से कावी संपर्क सड़क का शिलान्यास भी किया। उन्होंने कहा कि इन सड़कों का निर्माण शीघ्र शुरू कर निर्धारित समय अवधि के भीतर पूर्ण के लिया जाएगा ताकि ग्रामीणों को सड़क सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान भौंट पंचायत के विकास कार्यों के लिए 79 लाख रुपए स्वीकृत किए गए है। उन्होंने कहा कि भौंट पंचायत का भवन काफी पुराना होने के कारण नए भवन की आवश्यकता महसूस की गई है इसलिए उन्होंने सेंटर को देखते हुए आधुनिक सुविधाओं से लैस नया पंचायत भवन टूड गांव में निर्मित करने की घोषणा की जिस पर 1.14 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। उन्होंने भोंट पंचायत की विभिन्न सड़कों तथा रास्तों के निर्माण के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा भी की।