शिमला में 24×7 सतत दबावयुक्त पेयजल आपूर्ति परियोजना का पहला चरण शुरू, मशोबरा व क्रैगनैनो क्षेत्र में बिछाई जाएगी नई पाइपलाइन

10 से 15 दिनों के भीतर इन क्षेत्रों में पूरा होगा पाइपलाइन बिछाने का काम, नए पानी के टैंक भी बनाए जाएंगे

शिमला : शिमला जल प्रबंधन निगम लिमिटेड (SJPNL) ने 24×7 सतत दबावयुक्त पेयजल आपूर्ति योजना के पहले चरण की शुरुआत कर दी है। इस चरण में मशोबरा और क्रैगनैनो क्षेत्र में नई पाइपलाइन बिछाई जा रही है। इस कार्य को अंतरराष्ट्रीय कंपनी SUEZ द्वारा कार्यान्वित किया जा रहा है। अगले 10 से 15 दिनों के भीतर इन क्षेत्रों में पाइपलाइन बिछाने का काम पूरा कर लिया जाएगा। पाइपलाइन के साथ-साथ नए पानी के टैंक भी बनाए जाएंगे, ताकि भंडारण क्षमता बढ़ाई जा सके और भविष्य में जल संकट की स्थिति से बचाव हो सके।

उद्देश्य और लाभ

नई पाइपलाइन और टैंकों के निर्माण से क्षेत्र की जनता को लगातार और दबावयुक्त पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित होगी। इसके साथ ही जल वितरण प्रणाली अधिक मजबूत होगी और लीकेज जैसी समस्याओं पर काबू पाया जा सकेगा।

जनता की सुविधा का ध्यान

SJPNL प्रबंधन ने कहा है कि इस परियोजना के दौरान लोगों को न्यूनतम असुविधा (सामान्य कठिनाइयाँ) होगी। यदि किसी प्रकार की समस्या आती है तो लोग अपनी शिकायतें या सुझाव सीधे हेल्पलाइन नंबर 7807761086 पर दर्ज करवा सकते हैं। यह परियोजना शिमला शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए एक दीर्घकालिक समाधान के रूप में देखी जा रही है। लगातार जल संकट झेल रहे इन क्षेत्रों को यह योजना नई दिशा देगी और लोगों को स्थायी राहत प्रदान करेगी।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed