मोदी सरकार ने सीमेंट पर दी राहत, कांग्रेस सरकार ने लगाई रोक : जमवाल
मोदी सरकार ने सीमेंट पर दी राहत, कांग्रेस सरकार ने लगाई रोक : जमवाल
जीएसटी घटना से जनता को एक सीमेंट बोरी में हुआ 40 रु. का लाभ
कांग्रेस सरकार द्वारा एडिशनल गॉड्स टैक्स बढ़ने से हुआ 5 रु. का घाटा
शिमला : भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक राकेश जमवाल ने कहा कि पहले नवरात्रि पर केंद्र की मोदी सरकार द्वारा जीएसटी की नई दरों को लागू कर दिया गया। सीमेंट पर जहां जीएसटी 28% था अब 18% लिया जाएगा यानी 10% का सीधा लाभ, जिससे एक बैग सीमेंट पर 40 रु. कीमत कम हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जिस प्रकार से आपदासे ग्रस्त है या कहा जाए कि जिस प्रकार से लोगों के घर पूरे हिमाचल में क्षतिग्रस्त हुए है, सीमेंट के दामों में कटौती होने से प्रदेश की जनता को इस कठिन घड़ी में बढ़ी राहत सिद्ध होती और वहीं दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सुखविंदर सुक्खू सरकार, जो बार-बार लगातार लोगों की हितैषी होने का ढोंग रचती है। पिछले कल ही हिमाचल की सरकार द्वारा एक नोटिफिकेशन जारी कर दी गई जिसमें एजीटी यानी एडिशनल गुड्स टैक्स जो पहले प्रति सीमेंट की बोरी 11 रु. था उसको बढ़ाकर 16 रु. कर दिया जिससे प्रति सीमेंट बैग की कीमतों में 5 रु. इजाफा हुआ। इससे सिद्ध होता है कि कांग्रेस की सरकार ने केंद्र द्वारा दी गई राहत को जनता तक पहुंचने में विघ्नकारी भूमिका निभाई है।
उन्होंने कहा कि 2023 में जब आपदा आई थी उससे पहले भारतीय जनता पार्टी की सरकार हिमाचल प्रदेश में थी। प्रति सीमेंट बैग पर एजीटी 7.5 रु. लगता था। लेकिन 2023 में जैसे आपदा आई प्रदेश की सुक्खू सरकार ने उसको बढ़ाकर 7.5 से 11 रु. कर दिया था और वर्तमान में 2025 में फिर से आपदा आई लोगों के घर चले गए और जाने चलेगी। अब इस एडिशनल गुड्स टैक्स को 11 से बढ़ाकर अब 16 रु. कर दिया। जमवाल ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा में प्रदेश की जनता को फर्क साफ दिख रहा है, जहां पहले नवरात्रि में मोदी ने जनता को तोहफा देने का कार्य किया वहीं कांग्रेस पार्टी ने उस तोहफे को छीनने का काम किया।