एमबीबीएस व बीडीएस के लिए काउंसलिंग, शेडयूल जारी

आयुर्वेद दिवस पर मण्डी में लगेगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

मण्डी : आयुर्वेद दिवस के अवसर पर आयुष विभाग की ओर से 23 सितम्बर मंगलवार को जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय परिसर मंडी में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा।

यह जानकारी देते हुए जिला आयुष अधिकारी डॉ राजेश कुमार कालिया ने बताया कि इस शिविर में आयुर्वेद, होम्योपैथी और योग पद्धति के विशेषज्ञ चिकित्सक मरीजों की स्वास्थ्य जांच करेंगे और आवश्यक परामर्श देंगे। लोगों को निःशुल्क औषधियां भी इस दौरान उपलब्ध करवाई जाएंगी।

उन्होंने बताया कि विभाग की इस पहल का उद्देश्य लोगों को पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों से जोड़ना और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है। उन्होंने आमजन से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस शिविर का लाभ उठाने की अपील की।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed