अनुराग ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में 17 एनएच को मंजूरी देने पर गडकरी का किया धन्यवाद

  • अनुराग ठाकुर, वीरेन्द्र कश्यप और राजीव सहजल ने जताया गडकरी का आभार
  • हिमाचल प्रदेश को एकमुश्त नेशनल हाईवे, रेलवे ओवर ब्रिज और सड़कें देने के लिए मोदी सरकार का आभार

नई दिल्ली : सांसद अनुराग ठाकुर, वीरेन्द्र कश्यप और राजीव सहजल के साथ एक प्रतिनिधिमण्डल केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिले। उन्होंने हिमाचल प्रदेश को एकमुश्त 17 नेशनल हाईवे, 5 रेलवे ओवर ब्रिज और 1500 करोड़ रूपए की सड़कें देने के लिए आभार व्यक्त किया।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि किसी केन्द्रीय मंत्री ने इतना बड़ा पैकेज हिमाचल को दिया है। इसके लिए दोनों सांसदों ने मोदी सरकार का आभार व्यक्त किया। नितिन गडकरी को हिमाचल प्रदेश आने का न्योता देते हुए यह निर्णय हुआ कि जून के प्रथम सप्ताह में केन्द्रीय मंत्री हिमाचल का प्रवास करेंगे और इस दौरान वे चारों लोक सभा क्षेत्रों का प्रवास करते हुए प्रदेश की सड़कों के सम्पूर्ण स्वास्थ्य की चिंता करेंगे।

दोनों सांसदों ने स्मरण करवाया कि अटल जी की सरकार में हिमाचल प्रदेश को प्रो. प्रेम कुमार धूमल के नेतृत्व में 8 नेशनल हाईवे मिले थे और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के माध्यम से हिमाचल प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों को नया जीवन मिला था और अब मोदी सरकार उस कार्य को आगे बढ़ा रही है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *