राजस्व तथा कृषि विभाग के अधिकारियों को तुरंत आकलन करने के दिए निर्देश रिपोर्ट
कहा- नुकसान का आकलन कर शीघ्र मुआवजा किया जाएगा प्रदान
केलांग: उपायुक्त लाहौल स्पीति किरण भड़ाना ने आज कृषि एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों की टीम के साथ घाटी के गांव पियुकर का दौरा किया। इस दौरान टीम ने हालिया वर्षा एवं आपदा से गांव के किसानों की फसलों तथा सब्जियों को पहुंची भारी क्षति का भौतिक निरीक्षण किया और प्रभावित परिवारों से बातचीत की। उपायुक्त ने स्थानीय किसानों एवं ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन द्वारा सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे और नुकसान का आकलन कर शीघ्र मुआवजा प्रदान किया जाएगा।
इस दौरान महिला मंडल की सदस्यों ने अपने भवन के पुनर्निर्माण व सहायता के संबंध में ज्ञापन सौंपा, जिस पर उपायुक्त ने हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। दौरे के उपरांत उपायुक्त ने स्थानीय पयुकर गोम्पा पहुंचकर वहां लामागण एवं चोमोओं से भेंट कर उनके आतिथ्य के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने गोम्पा में भगवान के दर्शन किए और आशीर्वाद प्राप्त किया और क्षेत्र की सुख शांति और समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर गोम्पा के लामा ने उपायुक्त से गोम्पा में आवश्यक निर्माण और जीर्णोद्धार की मांग की उपायुक्त ने कहा कि घाटी के गोम्पाओं के जीर्णोद्धार कार्य बुद्धिस्ट डेवलपमेंट प्लान के तहत प्रस्तावित है और इस पर कार्य करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए जाएंगे।
गांववासियों ने सड़क मार्ग की खराब स्थिति से अवगत कराते हुए त्वरित मरम्मत की मांग रखी और प्रशासन द्वारा राहत प्रयास हेतु आभार प्रकट किया। उपायुक्त ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि राहत व आवश्यक मरम्मत कार्य प्राथमिकता पर शीघ्र पूर्ण करें।