पीडब्ल्यूडी तथा जलशक्ति विभाग की समीक्षा करते हुए तकनीकी शिक्षा मंत्री ने दिए निर्देश
बिलासपुर: नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने आज घुमारवीं में लोक निर्माण तथा जलशक्ति विभागों की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को भारी बरसात के कारण बंद पड़ी सड़कों एवं पेयजल आपूर्ति योजनाओं को युद्ध स्तर पर बहाल करने के निर्देश दिये।
उन्होंने विभागीय अधिकारियों के हवाले से बताया कि गत दिनों हुई भारी बरसात के कारण घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में लोक निर्माण तथा जलशक्ति विभागों को लगभग 50 से 55 करोड़ रूपये का नुकसान हुआ है, जिनमें लोक निर्माण विभाग को लगभग 45 से 47 करोड़ तथा जलशक्ति विभाग को लगभग 8 करोड़ रूपये का नुकसान शामिल है।
राजेश धर्माणी ने कहा कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र की लगभग सभी सड़कों को छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है तथा 4 से 5 ऐसी सड़कें शेष हैं जो बड़े वाहनों के लिए अभी बंद हैं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को युद्ध स्तर पर इन बंद पड़ी सड़कों को बहाल करने के निर्देश दिए हैं ताकि जल्द से जल्द यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाया जा सके।
जलशक्ति विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि घुमारवीं जलशक्ति मंडल के अंतर्गत 61 योजनाएं कार्यन्वित की जा रही है जिनमें से 56 पेयजल आपूर्ति योजनाओं को आंशिक या पूरी तरह बहाल कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर भू-स्खलन इत्यादि के कारण टूटी पेयजल पाईपों को भी दुरूस्त किया जा रहा है ताकि पूरे क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित को सके।
उन्होंने कहा कि जलशक्ति विभाग की एकमात्र सीवरेज योजना भी भारी बरसात के कारण प्रभावित हुई है, इसे भी आगामी तीन से चार दिनों में ठीक कर सुचारू तौर पर बहाल कर दिया जाएगा।
इससे पहले उन्होंने घुमारवीं-सुन्हाणी-बरठीं सड़क का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को युद्ध स्तर पर इसे बहाल करने के निर्देश दिये।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह घुमारवीं में जन समस्याएं भी सुनीं तथा अधिकारियों को समयबद्ध निपटारे के निर्देश दिए।