शिमला: दयानंद पब्लिक स्कूल में मनाया गया वार्षिकोत्सव; बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से मोहा मन

शिमला: दयानंद पब्लिक स्कूल शिमला में वार्षिक सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा तीसरी और चौथी के छात्र एवं छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम में इन कक्षाओं के शत प्रतिशत विद्यार्थियों ने भाग लिया। सभी बच्चों के अभिभावकों ने समारोह में शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से किया गया।, विद्यालय की प्रधानाचार्य अनुपम ने विद्यालय की गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। बच्चों ने बहुत सुंदर प्रस्तुतियाँ दीं।

सबसे पहले कक्षा चौथी के छात्रों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। तत्पश्चात छात्राओं ने “ग्रुप क्लासिकल डाँस” और छात्रों ने “फ्यूजन डाँस “प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण डाँस और ड्रामा पर आधारित बैले सिंड्रेला” रहा। जिसमें कक्षा तीसरी और चौथी कक्षा के बच्चों अश्मि, कुदरत, विराज, सारष, आविशी, आराध्या ने मुख्य भूमिकाएं निभाई। इस प्रस्तुति के द्वारा जीवन मूल्यों को दर्शाया गया कि विषम परिस्थितियों में भी अपना धैर्य और दृढ़ता, साहस और अच्छा व्यवहार बनाए रखना चाहिए। अंततः इन्ही गुणों के कारण हृदयों को जीता जा सकता है। अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य अनुपम ने बच्चों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा विद्यार्थियों के चहुंमुखी विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियाँ भी आवश्यक हैं। उन्होंने विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों की भूरि भूरि प्रशंसा की और भविष्य के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया। उन्होंने उपस्थित अतिथियों का कार्यक्रम में भाग लेने हेतु धन्यवाद किया और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम का समापन शांति पाठ के साथ हुआ।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed