शिमला: ऑकलैंड हाउस स्कूल बॉयज़ के जयेश और समर्थ राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए चयनित

शिमला: ऑकलैंड हाउस स्कूल बॉयज़, शिमला के दो होनहार छात्रों जयेश ठाकुर और समर्थ गुप्ता ने नंगल देवी, ठियोग में आयोजित जिला शिमला ओपन शतरंज चैंपियनशिप 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए स्थान पक्का किया।
प्रतियोगिता का आयोजन जिला शिमला शतरंज संघ द्वारा किया गया जिसमें लगभग 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जयेश ठाकुर ने अंडर-13 वर्ग में स्वर्ण पदक जीता जबकि समर्थ गुप्ता ने अंडर-17 वर्ग में रजत पदक हासिल किया।
उनकी इस उपलब्धि पर स्कूल प्रबंधन ने उन्हें बधाई दी है और आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed