मण्डी: उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष अपूर्व देवगन आपदा प्रभावित सराज क्षेत्र के थुनाग में पहुंचे। आज शनिवार को उन्होंने पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा के साथ थुनाग के मिनी सचिवालय में राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की। विपरीत परिस्थितियों में वहां कार्य कर रहे सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, जवानों, स्वयंसेवियों व स्थानीय लोगों का उत्साहवर्द्धन भी किया। बगस्याड से पैदल चलकर उपायुक्त एवं अन्य अधिकारी थुनाग पहुंचे हैं। उन्होंने क्षेत्र में हुए नुकसान का जायजा भी लिया।