मण्डी : आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत व बचाव कार्य जोरों पर- उपायुक्त अपूर्व देवगन

मण्डी: उपायुक्त अपूर्व देवगन ने आज थुनाग में बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशों पर आपदा प्रभावित क्षेत्र में राहत व पुनर्वास का कार्य तेज गति से किया जा रहा है। आपदा प्रभावित लोगों की सहायता तथा राहत व बचाव कार्य के लिए 250 एनडीआरएफ तथा एसडीआरएफ के जवान तैनात किए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रभावित क्षेत्र के लोगों को राहत सामग्री पहुंचाने के लिए 2 हैलीकॉप्टर भी तैनात किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि बगस्याड से थुनाग तक सड़क खोलने का कार्य अंतिम चरण में है तथा शीघ्र ही यह सड़क यातायात के लिए बहाल कर दी जायेगी। जंजैहली क्षेत्र को जोड़ने वाली करसोग, गाड़ागुसैणी तथा थुनाग की ओर से जाने वाली सड़कें अभी तक बंद हैं, जिन्हें खोलने के भी प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि आज राशन पीठ पर उठाकर जंजैहली पहुंचाया गया है। जंजैहली में ठहरे पर्यटकों को निकालने के भी प्रयास किए जा रहे हैं तथा क्षेत्र में दूरसंचार सेवाएं तथा वायरलैस सेट के माध्यम से संपर्क किया जा रहा है।
उपायुक्त ने बताया कि क्षेत्र में राहत व पुनर्वास कार्य के लिए अतिरिक्त अधिकारियों, कर्मचारियों, स्वयंसेवकों सहित स्थानीय लोगों की सेवाएं भी ली जा रही है। जिला के बाहर से भी अधिकारी यहां तैनात किए गए हैं। उन्होंने इस आपदा की घड़ी में सभी से सहयोग की अपील की है ताकि जरूरतमंद प्रभावित लोगों की मदद की जा सके
दिन हो या रात… कभी न रूकेंगे हाथ…
सराज विधानसभा क्षेत्र के आपदा प्रभावित क्षेत्र जंजैहली को जोड़ने वाले करसोग-जंजैहली सड़क मार्ग को लोक निर्माण विभाग करसोग की टीम ने रायगढ़ तक बहाल कर दिया हैं। प्रभावित लोगों तक राहत सामग्री पहुंचने के संकल्प को लेकर आगे बढ़ रहे लोक निर्माण विभाग की टीम ने दिन-रात कार्य कर लगभग 14 किलोमीटर लंबे सड़क मार्ग को तीन दिन में बहाल करने में सफलता हासिल की है। रविवार के दिन करसोग से जंजैहली सड़क मार्ग को यातायात के लिए बहाल कर लिया जाएगा और प्रभावित क्षेत्र जंजैहली के लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाना आसान हो जाएगा।
शनिवार देर शाम को आपदा प्रभावित क्षेत्रों से राहत भरी सूचनाएं लगातार प्राप्त हो रही हैं। मंडी से थुनाग सड़क को थुनाग तक बहाल कर दिया गया है इससे प्रभावितों तक राहत पहुंचाने में और तेजी लाई जा सकेगी।
गाड़ागुशैणी से जंजैहली की ओर भी सड़क मार्ग बहाली का कार्य अंतिम चरणों में है। मात्र साढ़े चार किलोमीटर सड़क जंजैहली तक खुलने के लिए शेष है, जिसे जल्द ही पूरा करने का संकल्प लोक निर्माण विभाग ने दोहराया है।
जंजैहली तक पहुंचा राशन…
मंडी जिला के सराज क्षेत्र में आपदा प्रभावितों तक राहत पहुंचाने के प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन के प्रयास निरंतर जारी हैं। आज शनिवार दोपहर बाद जंजैहली तक 25 क्विंटल राशन की आपूर्ति पहुंचा दी गई है। रेशन क्षेत्र की ओर से इस कार्य में जुटे दल को यह सफलता मिली है। मानवता की सेवा में जुटे सभी सहयोगियों का आभार…
गत दिनों उपमंडल गोहर में, भारी वर्षा से काफ़ी लोग प्रभावित हुए हैं तथा काफ़ी लोगों के मकान पूर्णतः क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, जिन्हें विभिन्न क्षेत्रों में प्रशासन द्वारा राहत शिविर स्थापित कर, रखा गया है। उन के पास, पहने हुए कपड़ो के अलावा कुछ भी नहीं बचा है तथा पैरों में जूते तक नहीं हैं। जो दानी सज्जन इस प्रकार वर्षा से आई आपदा में, प्रभावित लोगों की पहनने के कपड़े, बिस्तर, जूते, बर्तन और राशनआदि सामान देना मदद करना चाहते हों तो, वे निसंकोच निम्न नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
Name- Krishan Chand
Mob. No.- 9418468350
Kanoongo
SDM office Gohar
करसोग से रायगढ़ तक 14 किलोमीटर सड़क मार्ग बहाल
लोनिवि की करसोग टीम ने देर शाम पूरा किया अपना संकल्प
करसोग: सराज विधानसभा क्षेत्र के आपदा प्रभावित क्षेत्र जंजैहली को जोड़ने वाले करसोग जंजैहली सड़क मार्ग को लोक निर्माण विभाग करसोग की टीम ने रायगढ़ तक बहाल कर दिया हैं। प्रभावित लोगों तक राहत सामग्री पहुंचने के संकल्प को लेकर आगे बढ़ रहे लोक निर्माण विभाग की टीम ने दिन-रात कार्य कर लगभग 14 किलोमीटर लंबे सड़क मार्ग को तीन दिन में बहाल करने में सफलता हासिल की है।
विभाग के एसडीओ अजय राज गुप्ता ने बताया कि गत तीन दिनों में करसोग के सनारली से शंकर देहरा, रायगढ़ होकर जंजैहली को जोड़ने वाले सड़क मार्ग को लगभग 14 किलोमीटर तक बहाल कर टीम ने अपने संकल्प को पूरा किया है। उन्होंने ने बताया कि जंजैहली की ओर से दूसरी टीम कार्य कर रही हैं।
उन्होंने बताया कि उम्मीद हैं कि रविवार के दिन करसोग से जंजैहली सड़क मार्ग को यातायात की लिए बहाल कर लिया जाएगा और प्रभावित क्षेत्र जंजैहली के लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाना आसान हो जाएगा।

आपदा से बुरी तरह प्रभावित जंजैहली व थुनाग तक पहुंचा राहत का राशन

मंडी जिला में अभी तक प्रभावित क्षेत्रों में भेजी गई 1738 राशन किट- अपूर्व देवगन
मण्डी: मंडी जिला में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं सहित राशन व खाद्य सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश सरकार के निर्देशों पर त्वरित कदम उठाए जा रहे हैं। जिला में अभी तक 1738 राशन किट का वितरण किया जा चुका है। आपदा राहत दलों को आज थुनाग व जंजैहली तक राशन पहुंचाने में सफलता मिली है।
उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष अपूर्व देवगन ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में खाद्य सामग्री पहुंचाने को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान की जा रही है। सड़क सम्पर्क सीमित होने के कारण हवाई मार्ग के अलावा पैदल व खच्चरों के माध्यम से राशन पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आपदा से बुरी तरह प्रभावित थुनाग व जंजैहली के लिए राशन सामग्री पहुंचना शुरू हो गई है। अभी तक थुनाग के लिए 197 राशन किट भेजी गई हैं। इनमें ग्राम पंचायत थुनाग के लिए 157, झुंडी के लिए 46, सरन के लिए 16, पखरैर के लिए 34, लेहथाच के लिए 10 राशन किट भेजी गई हैं।
उन्होंने बताया कि जंजैहली के लिए 269 राशन किट उपमंडलाधिकारी (ना.) के कार्यालय तक पहुंचा दी गई है। यह राशन सामग्री जीभी से आए पोर्टर व स्थानीय लोगों को सहयोग से रेशन से यहां तक पहुंचाई गई है। इसके अतिरिक्त बगस्याड में एक हजार राशन किट पहुंचाई जा चुकी हैं। इनमें से 180 राशन किट बगस्याड के राहत शिविर के लिए, सुराह के लिए 40, खनुगी के लिए 92, फनैर के लिए 15 राशन किट भेजी गई हैं। उन्होंने बताया कि सुराह के 70 राशन किट खच्चरों व पोर्टर के माध्यम से भेजी गई हैं। शंकरदेहरा के लिए 13 राशन किट भेजी गई हैं।
उपायुक्त ने बताया कि जिला के अन्य प्रभावित क्षेत्रों में धर्मपुर के लिए 50 राशन किट, गोहर के बाड़ा के लिए 50, स्यांज के लिए 50 तथा जोगिंदर नगर के चौंतड़ा के लिए 09 राशन किट भेजी गई हैं। इसके अतिरिक्त रसोई गैस सिलेंडर, डीजल, तिरपाल इत्यादि अन्य आवश्यक वस्तुएं भी भेजी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन इस राहत सामग्री को प्रभावित क्षेत्रों तक पहुंचाने में सहयोग के लिए सभी कर्मचारियों, स्वयंसेवियों व स्थानीय लोगों का आभारी है।
करसोग के सनारली से जंजैहली की ओर लगभग 6 किलोमीटर सड़क मार्ग बहाल
सराज विधानसभा क्षेत्र के आपदा प्रभावित क्षेत्र जंजैहली तक सड़क सुविधा करसोग की ओर से बहाल करने में लोक निर्माण विभाग दिन-रात कार्य कर रहा है। लोक निर्माण विभाग के एसडीओ अजय राज गुप्ता ने बताया कि गत तीन दिनों में करसोग के सनारली से रायगढ़ होकर जंजैहली को जोड़ने वाले सड़क मार्ग को लगभग 6 किलोमीटर तक बहाल कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि गत शुक्रवार के दिन शंकरदेहरा गांव तक सड़क मार्ग को बहाल कर राहत सामग्री पहुंचाई गई थी। उन्होंने बताया कि शंकर देहरा गांव से आगे सेरी खड्ड तक सड़क मार्ग को छोटे बाहनो के लिए बहाल कर दिया गया है। उन्होंने ने बताया कि शीघ्र अति शीघ्र सड़क मार्ग को जंजैहली तक बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

एनसीसी शिविर में भाग लेने आए जंजैहली क्षेत्र के बच्चों को जवाहर नवोदय विद्यालय के राहत शिविर में मिला आसरा, बच्चे बोले माता-पिता सा रखा ख्यालमंडी जिला के पंडोह में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के शिविर में भाग लेने आए जंजैहली क्षेत्र के कुछ बच्चे भी सोमवार मध्य रात्रि की प्राकृतिक आपदा के कारण विकट परिस्थितियों में पहुंच गए थे। सम्पर्क मार्ग अवरूद्ध होने से उनकी घर वापसी असंभव थी। ऐसे में उन्हें पीएमश्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, पंडोह में अस्थायी राहत शिविर में रखा गया। यहां उनका ठहरने, खाने-पीने का उचित खयाल रखा गया। कैडेट्स ने इसके लिए प्रदेश सरकार व स्थानीय प्रशासन का आभार व्यक्त किया है।एनसीसी कैंप एटीसी 191 आर्मी ट्रेनिंग कैंप 24 जून से 3 जुलाई, 2025 तक पीएमश्री स्कूल जवाहर नवोदय स्कूल पंडोह में आयोजित किया गया। इसमें गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल जंजैहली के 41 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। 30 जून, 2025 को सराज क्षेत्र में आपदा आने के कारण सड़कें बंद हो गई। इस कारण जंजैहली स्कूल के एनसीसी के छात्र पंडोह से घर वापस नहीं जा सके।उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि इसकी सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की ओर से इनके ठहरने व खाने-पीने की व्यवस्था पीएमश्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, पंडोह में राहत शिविर स्थापित कर की गई है।एनसीसी कैडेट भास्कर, चारू व श्रेया ने बताया कि आपदा के कारण वे अपने घर वापस नहीं जा पाए। यहां स्कूल में ही उनके ठहरने व खाने-पीने की बेहतर व्यवस्था की गई है। यहां पर उन्हें अपने घर की कमी महसूस नहीं हुई, क्योंकि उनके माता-पिता की तरह उनका ध्यान यहां रखा गया। इसके लिए वे प्रदेश सरकार, जिला प्रशासन, एनसीसी के अधिकारियों व स्कूल प्रबंधन के आभारी हैं।माता-पिता की तरह रखा ख्याल….

मंडी जिला के पंडोह में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के शिविर में (24 जून से 3 जुलाई, 2025) भाग लेने आए जंजैहली क्षेत्र के कुछ बच्चे भी सोमवार मध्य रात्रि की आपदा के कारण विकट परिस्थितियों में पहुंच गए थे। सम्पर्क मार्ग अवरूद्ध होने से घर वापसी असंभव थी। ऐसे में उन्हें पीएमश्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, पंडोह में अस्थायी राहत शिविर में रखा गया। यहां उनका ठहरने, खाने-पीने का उचित खयाल रखा गया। कैडेट्स ने इसके लिए प्रदेश सरकार व स्थानीय प्रशासन का आभार व्यक्त किया है। सुनिए क्या कह रहे हैं भास्कर, चारू व श्रेया….

उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष अपूर्व देवगन आपदा प्रभावित सराज क्षेत्र के थुनाग में पहुंच गए हैं। आज शनिवार को उन्होंने पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा के साथ थुनाग के मिनी सचिवालय में राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की। विपरीत परिस्थितियों में वहां कार्य कर रहे सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, जवानों, स्वयंसेवियों व स्थानीय लोगों का उत्साहवर्द्धन भी किया। बगस्याड से पैदल चलकर उपायुक्त एवं अन्य अधिकारी थुनाग पहुंचे हैं। उन्होंने क्षेत्र में हुए नुकसान का जायजा भी लियामुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने कहा कि आपदा की इस कठिन घड़ी में सराज विधानसभा क्षेत्र के हर प्रभावित नागरिक तक राहत पहुँचाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थानीय प्रशासन, आपदा प्रबंधन दलों और स्वयंसेवी संगठनों के समन्वित प्रयासों से ज़रूरतमंदों को समय पर राशन एवं अन्य आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध करवाई जा रही हैं। आज प्रातः बगस्याड़ से राशन सामग्री लेकर मेहनतकश कामगार बंधु पैदल ही थुनाग की ओर रवाना हुए। यह सेवा-भावना नि:संदेह प्रेरणादायक है।उन्होंने राहत एवं बचाव कार्यों में लगे सभी कर्मचारियों, स्वयंसेवकों और सहयोगियों का हृदय से आभार व्यक्त किया।

मदद के हाथ…

आपदा प्रभावितों की मदद में प्रदेश सरकार व प्रशासन को स्वयंसेवियों का बहुमूल्य योगदान मिल रहा है। आज शनिवार को स्वयंसेवियों का दल 12 राशन किट लेकर लेहगलु होते हुए थुनाग के लिए रवाना हुए। मानवता की सेवा हम सभी के लिए प्रेरक व अनुकरणीय है.. कठिनाईयां भरपूर… हौसले बुलंद…

आपदा प्रभावित मंडी जिला के सराज क्षेत्र में प्रदेश सरकार के निर्देशों पर राहत कार्य निरंतर गतिमान हैं। आज शनिवार को 14 खच्चरों में 44 राशन किट, गैस सिलेंडर व डिजल इत्यादि आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बगस्याड से की गई है। रैणगलू होते हुए यह राशन सामग्री थुनाग पहुंचाई जा रही है। प्राकृतिक आपदाएं कठिनाईयां जरूर लाती हैं, लेकिन मन के हौसले भी कुछ कम नहीं होते… राहत की राहें…जज्ब़े को सलाम…

आपदा प्रभावित सराज क्षेत्र की ग्राम पंचायत मुरहाग के कतयांड में राशन व खाद्य सामग्री पहुंच गई है। ग्राम पंचायत शिकावरी के प्रभावित परिवारों के लिए 10 राशन किट व 15 तिरपाल पहुंचा दिए गए हैं। खौली से रेशन तक जीपों में राशन पहुंचाया जा रहा है। जंजैहली के लिए 25 क्विंटल राशन सामग्री लेकर जीभी से आए पोर्टर व स्थानीय लोग रेशन से रवाना हो चुके हैं। हमारे सभी साथियों के जज्ब़े को सलाम। 

राहत के रास्ते… कभी नहीं थकाते…

मंडी जिला के सराज क्षेत्र में बादल फटने से आई आपदा के प्रभावितों तक राशन एवं आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने में प्रदेश सरकार, जिला प्रशासन, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, स्वयंसेवी व स्थानीय लोग एकजुट प्रयास कर रहे हैं। आज शनिवार को प्रातः ही मनाली से पहुंचे 25 पोर्टर (ढुलाई करने वाले मजदूर) बगस्याड से राशन सामग्री लेकर पैदल ही थुनाग की ओर रवाना हुए।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed