शिमला: मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह व उद्योग तथा सूचना एवं जन सम्पर्क मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज ऊना जिला के हरोली में तीन दिन तक चलने वाले प्रसिद्ध हरोली महोत्सव पर आयोजित शोभा यात्रा की अगुवाई की। शोभा यात्रा में रंग-बिरंगी वेशभूषा में भारी संख्या में लोग उमंग व उत्साह के साथ शामिल हुए।
मुख्यमंत्री कांगड़ तक खुली जीप में गए और उन्होंने इस अवसर पर मुराह भैंसों की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा प्रदेश में हुए विभिन्न विकासात्मक कार्य व प्रदेश सरकार कार्यक्रमों व योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनियों का भी शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कांगड़ में 64 लाख रुपये की लागत से निर्मित पर्यटन संसाधन केन्द्र, जिसमें आम लोगों के लिए ओपन कैफे की सुविधा भी है, का उद्घाटन किया। इस अवसर पर स्थानीय युवाओं द्वारा मोटर साइकिल पर विभिन्न प्रकार के करतब प्रदर्शित किए गए।