शिमला: एचपीयू ने सभी सम्बद्ध सरकारी और निजी कॉलेजों, संस्थानों व शोध संस्थानों में स्नातक स्तर पर प्रवेश की तिथि 31 जुलाई तक बढ़ा दी है। यह जानकारी कुलपति आचार्य सिकंदर कुमार ने आज यहां दी।
- पीजी कोर्स में प्रवेश के लिए बढ़ी फीस जमा करवाने की तारीख
वहीं प्रदेश विश्वविद्यालय ने पीजी कोर्स में प्रवेश के लिए फीस जमा करवाने की तारीख 27 जुलाई तक बढ़ा दी है। ऑनलाइन फीस जमा करवाने के लिए साइट और पोर्टल में आ रही दिक्कतों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।