रैडक्रॉस की कैंटीन में 60 रुपये में मिलेगा खाना

हमीरपुर :  जिला रैडक्रॉस सोसाइटी द्वारा उपायुक्त कार्यालय कक्ष के बाहर प्रतीक्षालय में संचालित की जा रही कैंटीन में अब सस्ते दाम पर दोपहर का भोजन भी उपलब्ध करवाया जाएगा।

एडीसी एवं जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के उपाध्यक्ष अभिषेक गर्ग ने बताया कि उपायुक्त कार्यालय की विभिन्न शाखाओं के अधिकारियों-कर्मचारियों और अपने कार्यों के सिलसिले में बाहर से आने वाले आम लोगों की सुविधा के लिए रैडक्रॉस की कैंटीन में दोपहर का भोजन सस्ते दाम पर उपलब्ध करवाया जाएगा। लेकिन, इसके लिए उन्हें दोपहर साढे बारह बजे तक अपना ऑर्डर बुक करवाना होगा और कुल मिलाकर कम से कम 10 ऑर्डर प्राप्त होने पर ही भोजन दिया जाएगा। इसमें राजमाह-चावल, कड़ी-चावल और दाल-चावल 60-60 रुपये में मिलेगा। अभिषेक गर्ग ने कहा कि इससे जहां अधिकारियों और कर्मचारियों तथा आगंतुकों को सुविधा होगी, वहीं जिला रैडक्रॉस सोसाइटी की आय में भी बढ़ोतरी होगी। उन्होंने जिला मुख्यालय में कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों और आम लोगों से इस सुविधा का लाभ उठाने की अपील की है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed