जोगिंदर नगर: उद्यान विकास अधिकारी, विकास खंड चौंतड़ा डॉ निधि ने जानकारी देते हुए बताया कि विभागीय नर्सरियों से आम, लीची, संतरा, नींबू इत्यादि के उच्च गुणवत्ता वाले फलदार पौधे किसानों एवं बागवानों के लिए उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। इच्छुक किसान इन पौधों को सरकारी मूल्य पर प्राप्त कर सकते हैं।
उद्यान विकास अधिकारी ने बताया कि वर्षाकालीन फलदार पौधों की वैज्ञानिक विधि से खेती करने पर किसानों को दीर्घकालीन आर्थिक लाभ प्राप्त होता है। आम, लीची, संतरा और नींबू जैसे फलों की बाज़ार में अच्छी मांग रहती है, जिससे किसानों की आय में उल्लेखनीय वृद्धि संभव है। विभाग द्वारा पौध वितरण के साथ-साथ तकनीकी मार्गदर्शन भी दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इन फलदार पौधों को कोई भी व्यक्ति खंड विकास अधिकारी कार्यालय के नजदीक स्तिथ उद्यान विभाग के बिक्री केंद्र से सरकारी मूल्य पर खरीद सकता है। यह पौधे ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर वितरित किए जा रहे हैं। व्यक्ति उद्यान विभाग विकास खंड चौंतड़ा के कार्यालय तथा बिक्री केंद्र पर संपर्क कर पौधों की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।