मण्डी: करसोग के सनारली से जंजैहली की ओर लगभग 6 किलोमीटर सड़क मार्ग बहाल

मण्डी:सराज विधानसभा क्षेत्र के आपदा प्रभावित क्षेत्र जंजैहली तक सड़क सुविधा करसोग की ओर से बहाल करने में लोक निर्माण विभाग दिन-रात कार्य कर रहा है। लोक निर्माण विभाग के एसडीओ अजय राज गुप्ता ने बताया कि गत तीन दिनों में करसोग के सनारली से रायगढ़ होकर जंजैहली को जोड़ने वाले सड़क मार्ग को लगभग 6 किलोमीटर तक बहाल कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि गत शुक्रवार के दिन शंकरदेहरा गांव तक सड़क मार्ग को बहाल कर राहत सामग्री पहुंचाई गई थी। उन्होंने बताया कि शंकर देहरा गांव से आगे सेरी खड्ड तक सड़क मार्ग को छोटे बाहनो के लिए बहाल कर दिया गया है। उन्होंने ने बताया कि शीघ्र अति शीघ्र सड़क मार्ग को जंजैहली तक बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed