चंबा: साहसिक खेलों की दिशा में पांगी ने बढ़ाया कदम, सूराल में पैराग्लाइडिंग का सफल ट्रायल

चंबा: उपमंडल पांगी के सूराल बलीन मैदान में पैराग्लाइडिंग का सफल ट्रायल किया गया। यह ट्रायल अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबद्ध खेल संस्थान,मनाली के संयुक्त निदेशक रोहित शर्मा के नेतृत्व में संपन्न हुआ। टीम ने क्षेत्र का भौगोलिक व पर्यावरणीय निरीक्षण किया तथा परीक्षण फ्लाइट के माध्यम से इसे पैराग्लाइडिंग हेतु पूर्णतः उपयुक्त पाया।

संयुक्त निदेशक रोहित शर्मा ने बताया कि सूराल का भू-आकृतिक स्वरूप, जलवायु व प्राकृतिक सौंदर्य पैराग्लाइडिंग के लिए अत्यंत अनुकूल है। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में यहां नियमित पैराग्लाइडिंग गतिविधियां आरंभ करने के प्रयास किए जाएंगे।

इस अवसर पर आवासीय आयुक्त पांगी रमन घरसंगी ने संस्थान की टीम का आभार प्रकट किया तथा सफल ट्रायल के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि पांगी में पैराग्लाइडिंग की शुरुआत से न केवल क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए स्वरोजगार व रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में आने वाले समय में अन्य साहसिक गतिविधियों जैसे स्कीइंग आदि खेलों को भी शुरू करने के प्रयास किए जाएंगे।

इस अवसर पर तहसीलदार पांगी शांता कुमार, वरिष्ठ प्रशिक्षक अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबद्ध खेल संस्थान मनाली, गिमनर, पांगी टूरिज्म के संस्थापक डॉ. हरेश शर्मा सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed