पांवटा साहिब में पंजाब पुलिस ने मारा छापा, बरामद की नशीली दवाईयां

शिमला: ऑफिस जा रहे NHM के अधिकारी पर हमला

शिमला: राजधानी शिमला के कसुम्पटी स्थित नेशनल हेल्थ मिशन कार्यालय में विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) के पद पर कार्यरत डॉ. विकास शर्मा पर एक अज्ञात व्यक्ति ने हमला कर दिया। इसमें डॉक्टर को पीठ और दाहिने हाथ में चोटें आई हैं। यह हमला उस वक्त हुआ जब वह कार्यालय की ओर जा रहे थे। जानकारी अनुसार हमलावर ने डॉक्टर को धक्का भी दिया जिससे वे नीचे गिर गए।
डॉ. विकास शर्मा ने शिकायत में कहा है कि जब वह घर से कार्यालय की ओर जा रहे थे तो छोटा शिमला के ब्रॉकहॉस्ट से नीचे एक 30 वर्ष का युवक आया और उस पर हमला कर दिया। युवक ने नीली शर्ट और लाल टोपी पहनी हुई थी। युवक ने रास्ता रोक कर धमकी दी कि 108 एंबुलेंस कर्मचारियों की हड़ताल को बंद न करवाएं। इस दौरान हमलावर ने उनका मोबाइल छीनने की भी कोशिश की और उन्हें घाटी (खाई की ओर) की ओर धक्का दे दिया। इस दौरान डॉॅक्टर का कुर्ता फट गया और पीठ तथा दाहिने हाथ में चोट आई है। डॉक्टर ने बताया कि इस हमले के बाद उन्होंने मदद के लिए अपने सहकर्मी को मौके पर बुलाया। सह कर्मी ने उन्हें ऑफिस पहुंचाया। इसके बाद 108 एंबुलेंस में उपचार के लिए आईजीएमसी ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उनको प्राथमिक उपचार दिया और एक्सरे करवाए। थाना छोटा शिमला पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed