कुल्लू: 1 किलो 6 ग्राम चरस सहित एक गिरफ्तार

मनाली में 44.920 ग्राम चिट्टे के साथ युवक गिरफ्तार

कुल्लू: मनाली पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए, कोर्ट परिसर के पीछे गोंपा रोड स्थित एक मकान में दबिश दी और एक युवक को 44.920 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी की पहचान संदीप सिंह (26 वर्ष) पुत्र स्वरूप सिंह, निवासी जबोवाल, डाकघर भेगोनाल, तहसील पुलाथ, जिला कपूरथला (पंजाब) के रूप में हुई है। संदीप मनाली में किराये के कमरे में रह रहा था। पुलिस थाना मनाली में आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 21 के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। संदीप सिंह को हिरासत में ले लिया गया है और नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed