


हिमाचल: प्रदेश के कई भागों में दो दिन भारी बारिश के साथ अंधड़ व ओलावृष्टि का येलो-ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने राज्य के कई क्षेत्रों में 31 मई तक बारिश जारी रहने की संभावना जताई है। 26 मई को प्रदेश के मध्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश जबकि 27 मई को राज्य के मध्य पहाड़ी क्षेत्रों तथा निचले पहाड़ी/मैदानी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। 28– 29 मई को राज्य के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। 27 व 28 मई को कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन व सिरमौर जिले में अंधड़ चलने व ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।