हिमाचल: प्रदेश की राजधानी शिमला के संजौली मस्जिद मामले में जिला अदालत में सुनवाई हुई। अदालत ने सुनवाई में दोनों पक्षों की दलीलें सुनीं। जिसमें अदालत ने नगर निगम शिमला आयुक्त कोर्ट के फैसले पर स्टे लगाते हुए अगली सुनवाई के लिए 29 मई निधारित की है। 29 मई की सुनवाई में शिमला नगर निगम को जवाब फाइल करना है। बता दें कि वक्फ बोर्ड ने शिमला नगर निगम आयुक्त के मस्जिद गिराने के आदेशों को चुनौती दी थी जिस पर आज सुनवाई हुई है। आज कोर्ट ने निगम आयुक्त के आदेशों पर स्टे लगाया है। अब मामले की सनुवाई 29 मई को होगी।