ऊना: महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशानुसार जिला ऊना में पोषण ट्रैकर ऐप के माध्यम से आंगनवाड़ी केंद्रों में पोषाहार वितरण की नई व्यवस्था लागू कर दी गई है। अब बिना फेशियल रिकग्निशन सिस्टम (एफआरएस) और मोबाइल नंबर पंजीकरण के पोषाहार नहीं मिलेगा। यह जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी नरिंदर कुमार ने बाल विकास परियोजना हरोली के वृत्त पंजावर के पर्यवेक्षक एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने के उपरांत दी। उन्होंने बताया कि पर्यवेक्षक एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को यह सम्मान मार्च 2025 माह में फेशियल रिकग्निशन सिस्टम शत-प्रतिशत पूरा करने पर दिया गया।
उन्होंने बताया कि जिले के 1364 आंगनवाड़ी केंद्रों में पोषाहार वितरण अब पूरी तरह ऑनलाइन पोषण ट्रैकर ऐप के माध्यम से होगा। फेस आईडी सत्यापन के बिना किसी भी लाभार्थी को पोषाहार नहीं मिलेगा। 6 माह से 3 वर्ष तक के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और धात्री माताओं को राशन प्राप्त करने के लिए फेशियल रिकग्निशन सिस्टम अनिवार्य रहेगा। सभी लाभार्थियों को ई-केवाईसी और मोबाइल नंबर को आधार से लिंक कराना अनिवार्य होगा। जिला ऊना के आंगनवाड़ी केंद्रों में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा दी गई इस नई व्यवस्था से पारदर्शिता बढ़ेगी और पोषाहार सही लाभार्थियों तक पहुंचेगा।