हिमाचल: कांग्रेस के बागी छह विधायकों के घर पर CRPF का पहरा
हिमाचल: कांग्रेस के बागी छह विधायकों के घर पर CRPF का पहरा
हिमाचल: प्रदेश कांग्रेस के छह बागी और तीन निर्दलीय विधायकों के परिवारों को भी अब सीआरपीएफ की सुरक्षा मिल गई है। उनके घरों के बाहर सीपीआरएफ के जवान तैनात हो गए हैं। कांग्रेस के बागी विधायक सुधीर शर्मा, राजेंद्र राणा, इंद्रदत्त लखनपाल, देवेंद्र भुट्टो, रवि ठाकुर, चैतन्य शर्मा और निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा, होशियार सिंह और केएल ठाकुर के परिवारों को सुरक्षा मिली है। वहीं, जसवां परागपुर के भाजपा विधायक बिक्रम ठाकुर को भी सुरक्षा दी गई है।
बता दें कि विधानसभा से सदस्यता गंवाने वाले कांग्रेस के छह विधायकों को राज्यसभा चुनाव के बाद से ही केंद्र सरकार ने सीआरपीएफ की सुरक्षा दी है।