कोविड-19 के चलते ड्राईविंग टैस्ट रद्द

चालक एवं कौशल परीक्षा 5 फरवरी से

प्राप्त आवेदनकर्ता की चालक एवं कौशल परीक्षा मंडी के पड्डल मैदान में 5,6,7 तथा 9 फरवरी, 2024 को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक ली जाएगी

मण्डी:  राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना के तहत प्राप्त आवेदन कर्ताओं के लिए 5 फरवरी से पड्डल स्टेडियम में चालक एवं कौशल परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मंडी सोमिल गौतम ने दी।

उन्होंने बताया कि उनके कार्यालय में राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना के तहत ‘ई-टैक्सी सेल्फ ड्राईविंग’ के लिए 20 नवम्बर, 2023 से 5 जनवरी, 2024 तक ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए थे । जांच के उपरांत सभी मापदंडो के अनुसार आवेदन सही पाए गए है। उन्होंने बताया कि प्राप्त आवेदनकर्ता की चालक एवं कौशल परीक्षा मंडी के पड्डल मैदान में 5,6,7 तथा 9 फरवरी, 2024 को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक ली जाएगी।

उन्होंने सभी आवेदनकर्ताओं से आग्रह किया कि वह अपने सभी दस्तावेज जैसे शिक्षा प्रमाण पत्र व ड्राइविंग लाइसेंस साथ लेकर आएं।

अधिक जानकारी के लिए क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मंडी के कार्यालय दूरभाष नम्बर 01905-235171 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed