कोविड ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों, कर्मचारियों व प्रशिक्षुओं को मिलेगा अतिरिक्त वेतन

सड़क सुरक्षा के तहत सभी वाहन चालकों के लिए नेत्र चिकित्सा शिविर

किन्नौर/ रिकांग पिओ: मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सोनम नेगी ने आज यहां बताया कि सड़क सुरक्षा के तहत सभी वाहन चालकों के लिए 17 मई, 2025 को टैक्सी स्टैंड, रिकांगपिओ में सायं 3 से 4 बजे तक नेत्र जांच शिविर आयोजित किया जा रहा है।

उन्होनें बताया कि एक माह तक विशेष रूप से रंग दृष्टि परीक्षण और अपवर्तन सहित आवश्यक नेत्र परीक्षण के लिए विशेष रूप से वाणिज्यिक वाहनों के चालकों के लिए प्रत्येक शनिवार को टैक्सी स्टैंड रिकांगपिओ तथा अगले सप्ताह पूह व निचार में सायं 3 से 4 बजे एक नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा।

उन्होनें सभी वहान चालक से आहवान किया कि इन नेत्र चिकित्सा शिविरो में अपनी नेत्रों की जांच अवश्य करवाए।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed