“सरकार गांव के द्वार” कार्यक्रम किन्नौर के सांगला में 26 मई को; राजस्व, मंत्री जगत सिंह नेगी करेंगे शिरकत

किन्नौर: प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम “सरकार गांव के द्वार” जिला किन्नौर के कल्पा खण्ड के सांगला तहसील में 26 मई को आयोजित किया जाएगा। सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर उपायुक्त सभागार में एक बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त किन्नौर डॉ अमित कुमार शर्मा ने की।

उपायुक्त ने बताया कि प्रदेश सरकार में राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन-शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी कार्यक्रम की अध्यक्षता करेगें।

डॉ अमित कुमार शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों एवं योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और लोगों की विभिन्न समस्याओं को उनके घर-द्वार के समीप सुलझाने के लिए सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम किया जा रहा है।

जिलाधीश किन्नौर ने बताया कि चांसु, कामरू, सांगला, थैमगारगं, बटसेरी, रकच्छम, छितकुल पंचायतें इस कार्यक्रम में शामिल होगे। उन्होंने जिला स्तर के सभी विभागीय अधिकारियों को शिविर में भाग लेने के निर्देश दिए। साथ ही, विभागीय योजनाओं से संबंधित जानकारी भी लोगों को उपलब्ध करवाने को कहा ताकि लोगों तक वर्तमान प्रदेश सरकार की जनहितैषी योजनाओं की जानकारी आसानी से उपलब्ध हो सके।

उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग को कार्यक्रम स्थल पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम में अपने-अपने विभाग से संबंधित कल्याणकारी नीतियों के संदर्भ की प्रदर्शनियां भी स्थापित करें ताकि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से जनजातीय जिला के लोगों को लाभ प्राप्त हो सके तथा घर द्वार पर संवेदनशील प्रशासन का लाभ मिल सकें।

बैठक की कार्यवाही का संचालन खण्ड विकास अधिकारी कल्पा प्यारे लाल नेगी ने किया।

बैठक में उपमण्डलाधिकारी कल्पा अमित कल्थाइक, परियोजना अधिकारी अभिषेक बरवाल, तहसीलदार सांगला हरदयाल सिंह, आदेशक गृह रक्षा सुरेश शर्मा, अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण आनंद शर्मा, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत टाशी छोडूप नेगी, उप-निदेशक बागवानी भूपेंद्र सिंह नेगी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र गुरू लाल नेगी, भू-सरंक्षण अधिकारी राजेश धीमान, क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन पीयूष शर्मा, प्रधानाचार्य शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कुलदीप सिंह नेगी, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक रोहित सांगवान, अधीक्षक जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय संजोग सिंह मेहता सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed