सटीक और सही जानकारी प्रदान कर राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण में करें सहयोग – अनुपम कश्यप

शिमला: उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने बताया कि राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण (NSS) का 80वां दौर का क्षेत्रीय कार्य जुलाई 2025 से जून 2026 तक पूरे जिला में आयोजित किया जा रहा है। यह सर्वेक्षण भारत सरकार के सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा सामाजिक-आर्थिक आंकड़े एकत्रित करने के लिए किया जाता है, जो नीति-निर्माण और अनुसंधान में सहायक होता है।
इस बार का सर्वेक्षण घरेलू पर्यटन व्यय (DTES) पर केंद्रित है, जिसमें यात्रा के उद्देश्य, प्रकार, ठहरने के तरीके, गंतव्य और यात्रा व्यय से संबंधित जानकारी एकत्रित की जाएगी। यह डाटा पर्यटन मंत्रालय को पर्यटन उपग्रह खाता (TSA) और यात्रा एवं पर्यटन विकास सूचकांक (TTOI) तैयार करने में मदद करेगा।
जिला सांख्यिकी कार्यालय शिमला के प्रशिक्षित कर्मचारी (अन्वेषक एवं पर्यवेक्षक) आपके क्षेत्र के प्रतिदर्श आधार पर चयनित गाँव तथा वार्ड के घरों का दौरा कर टैब एप्लीकेशन के जरिए डोर-टू-डोर जानकारी प्राप्त करेंगे। टीम के सदस्यों के पास आधिकारिक पहचान पत्र और प्राधिकार पत्र होंगे। इसलिए सभी नागरिकों से अपील है कि वह सटीक और सही जानकारी प्रदान कर सर्वेक्षण में सहयोग करें। एकत्रित डाटा पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा और केवल सांख्यिकीय उद्देश्यों के लिए उपयोग किया जाएगा, जिससे हिमाचल प्रदेश के विकास में मदद मिलेगी।
इस महत्वपूर्ण कार्य की सफलता के लिए सभी नागरिकों की भागीदारी आवश्यक है। किसी भी जानकारी पा स्पष्टीकरण के लिए जिला सांख्यिकीय अधिकारी से 0177-2623576 पर या dsosml@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed