स्थगित

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के साक्षात्कार स्थगित

धर्मपुर: बाल विकास परियोजना अधिकारी धर्मपुर ने बताया कि उपमंडल धर्मपुर के तहत विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं के पद हेतु प्रस्तावित साक्षात्कार की तिथि 28 अक्तूबर को निर्धारित थी, प्रशासनिक कारणों से आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि आंगनवाड़ी केन्द्र पपलोग, मोरतन, रोपड़ी गरोड़ू में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता जबकि आंगनवाड़ी केन्द्र रियूर, सरौण, लोअर सोहर, खैलग और गरली साहन में आंगनवाड़ी सहायकाओं के लिए साक्षात्कार की तिथि जल्द ही निर्धारित की जाएगी।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed