हिमाचल: सेल्फी लेते ब्यास नदी में गिरा पर्यटक..

सुंदरनगर: बीबीएमबी नहर में दो युवकों के डूबने की आशंका

सुंदरनगर: बीबीएमबी नहर में बग्गी और चार नंबर पर दो युवकों के नहर में डूबने की आशंका है। दोनों ही मामले अलग-अलग है, लेकिन नहर एक है। लापता युवकों की गोताखोर तलाश कर रहे हैं, लेकिन दोनों का फिलहाल कोई सुराग नहीं लग पाया है। जानकारी के अनुसार बग्गी के पास गुरुवार रात पांव फिसलने से 27 वर्षीय शुभम पुत्र भूप सिंह निवासी खियुरी बीबीएमबी नहर में गिर गया। नहर में गिरने के बाद कोई सुराग नहीं मिल पाया है। लापता युवक की तलाश की जा रही है। युवक के पिता ने पुलिस में अपने बेटे के नहर में गिर जाने से लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। नलसर पंचायत के उप प्रधान विनोद कुमार ठाकुर बताया कि गुरुवार रात करीब 10 बजे युवक को उसके किसी दोस्त ने घर के समीप छोड़ा, लेकिन वह घर नहीं पहुंचा।

डीएसपी मुख्यालय देवराज ने बताया कि युवक के नहर में गिरने की सूचना मिली है। इस पर कार्रवाई अमल पर लाई जा रही है। उधर, बग्गी की बीबीएमबी नहर नंबर चार के पास भी दान गांव के एक युवक ललित के लापता होने की सूचना है।  पुलिस, स्थानीय लोग और गोताखोर दोनों युवकों की तलाश में जुटे हैं। लापता युवक के साथ रहे युवकों को पुलिस ने पूछताछ के लिए थाना तलब किया है। घटना 3 अप्रैल की बताई जा रही है। परिजनों ने इस संबंध में धनोटू पुलिस थाना में युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की है। डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया कि मामले में जांच जारी है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed