गोहर: युवाओं व आने वाली पीढ़ियों को ड्रग्स जैसे नशों से बचाने व इसके दुष्प्रभावों पर जन जागरूकता लाने के उद्देश्य से आज उपमंडल गोहर व उपमंडल थुनाग में “जान है तो ज़हान है” महाअभियान शुरू किया गया।
इस बारे में जानकारी देते हुए एसडीएम गोहर लक्ष्मण कनेट ने बताया कि यह अभियान तीन मुख्य बातों पर केंद्रित है जिसमें युवा पीढ़ी को ड्रग्स जैसे नशों से बचाना, आधुनिकता के इस युग में लोगों की जिंदगी में तनाव को कम करने व सड़क सुरक्षा के महत्व ,यातायात के नियमों से लोगों को जागरूक करना शामिल है।
उन्होंने बताया कि इस अभियान को सभी शिक्षण संस्थाओं ,महिला मंडल, युवक मंडल व गैर सरकारी संगठनों के सहयोग से पंचायत स्तर पर शुरू किया जाएगा।
अभियान के अंतर्गत खासकर युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने व ड्रग्स जैसे नशों के दुष्प्रभावों पर जानकारी दी जाएगी। स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल पर उनका ध्यान केंद्रित करना व सामाजिक कार्यों जैसे पंचायत स्तर पर चलाए जा रहे सफाई व स्वच्छता अभियानों में जुड़ने , पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत जंगलों में पौधे लगाने जैसी गतिविधियों में शामिल होना के लिए उन्हें प्रेरित किया जाएगा। युवाओं को तनावमुक्त रहने के लिए योग, व्यायाम जैसी गतिविधियों से जोड़ कर स्वस्थ जीवनशैली से भी अवगत करवाया जाएगा ।
उन्होंने कहा इस अभियान को सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम “अपना विद्यालय” के साथ जोड़ा जाएगा। सभी प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा भी स्कूलों में बच्चों को ड्रग्स, तनाव प्रबंधन, करियर में आगे बढ़ने तथा अपनी रूचियो, क्षमताओं व मूल्यों का मूल्यांकन कर लक्ष्य प्राप्ति के लिए योजना बनाने जैसे विषयों पर उन्हें जागरूक किया जाएगा ।