- 50 करोड़ का प्रोजेक्ट तैयार
शिमला: हिमाचल प्रदेश की सरकार चलाने वाले राज्य सचिवालय को अब पेपरलेस करने की तैयारी है। सचिवालय प्रशासन विभाग ने करीब पचास करोड़ का प्रोजेक्ट तैयार कर वित्त विभाग को भेज दिया है। वित्तीय मंजूरी मिलने के बाद सचिवालय प्रशासन का लक्ष्य है कि अगले छह महीने के अंदर पूरे कामकाज को स्मार्ट मोड पर ला दिया जाए। सचिव सचिवालय प्रशासन आरएन बत्ता ने बताया कि प्रोजेक्ट तैयार किया गया है ताकि कामकाज में तेजी और पारदर्शिता आ सके।