पालमपुर: कारगिल युद्ध के अमर शहीद कैप्टन विक्रम बतरा के शहादत दिवस पर सोमवार को नगर निगम पालमपुर की ओर से एक सादगीपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर निगम के महापौर गोपाल नाग, उप महापौर राज कुमार, पार्षदगण, एसडीएम पालमपुर नेत्रा मेती, तहसीलदार साजन बग्गा, अतिरिक्त आयुक्त विकास शर्मा,व्यापार मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सूद और विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने शहीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान शहीद कैप्टन विक्रम बतरा को सैन्य सम्मान के रूप में पुलिस द्वारा सलामी दी गई तथा उपस्थित सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर वीर सपूत को नमन किया।