सोलन: कंडाघाट टनल के पास सेब से भरा ट्रक पलटा, चालक की मौत

सोलन: कंडाघाट में सेब से लदे एक ट्रक के अनियंत्रित होकर पलटने से ट्रक चालक की मौत हो गई जबकि ट्रक में सवार दूसरा व्यक्ति सुरक्षित बच गया। हादसे में मारे गए ट्रक चालक की पहचान ओम प्रकाश पुत्र भगत राम निवासी गांव नागोधार, डाकघर सरून, तहसील ठयोग व जिला शिमला  के रूप में की गई, जबकि ट्रक में सवार दूसरे व्यक्ति की पहचान नरेंद्र निवासी ठियोग के रूप में हुई है। नरेंद्र के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार नरेंद्र और उसका दोस्त ओम प्रकाश ट्रक में ठियोग से फरीदाबाद सेब लेकर जा रहे थे। ट्रक को ओम प्रकाश (ट्रक का मालिक) चला था। जैसे ही ट्रक कालका-शिमला हाईवे पर सुरंग के नजदीक पहुंचा तो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के दौरान ओम प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई जबकि नरेंद्र को खंरोच तक नहीं आई। हादसे की सूचना मिलते ही कंडाघाट पुलिस थाना के प्रभारी वीर सिंह नेगी के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोलन अस्पताल भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed