बनीखेत: सेना के ट्रक की चपेट में आने से 21 साल के युवक की मौत

बनीखेत: भरमौर-पठानकोट हाईवे पर बैली गांव के पास शुक्रवार सुबह सेना के वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए सिविल अस्पताल डलहौजी ले जाया गया है। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने एनएच पर ट्रैफिक जाम कर दिया। ग्रामीणों ने हादसे के आरोपी चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। उधर, हादसे के बाद काफी देर तक मार्ग पर यातायात बाधित रहा। पठानकोट एनएच पर ग्रामीणों के ट्रैफिक जाम करने की सूचना पाते ही एसडीएम डलहौजी अनिल भारद्वाज और सेना के आला अधिकारियों ने मौके पर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने गुस्साए ग्रामीणों से बातचीत कर घटना की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। उधर, एसडीएम डलहौजी अनिल भारद्वाज ने बताया कि इस घटना को दुर्घटना को लेकर नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में ला रही है।

हादसे में मारे गए युवक की पहचान अभय कुमार (21) पुत्र रण सिंह निवासी ज्यूंता पंचायत के ढूंढ़ियारा बंगला के रूप में हुई है। घायल की पहचान नवीन कुमार (19) पुत्र हरबंस लाल गांव ढूंढियारा बंगला के रूप में हुई है। पुलिस ने सिविल अस्पताल डलहौजी में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed