हिमाचल: प्रदेश स्कूल शिक्षा निदेशालय ने 642 टीजीटी को किया पदोन्नत
हिमाचल: प्रदेश स्कूल शिक्षा निदेशालय ने 642 टीजीटी को किया पदोन्नत
हिमाचल: प्रदेश स्कूल शिक्षा निदेशालय ने 642 टीजीटी पदोन्नत कर प्रवक्ता बना दिए हैं। वीरवार को इस बाबत अधिसूचना जारी हुई। शिक्षा निदेशक ने बताया कि अंग्रेजी के 78, हिंदी के 128, इतिहास के 92, राजनीति विज्ञान के 125, अर्थशास्त्र के 76, कॉमर्स के 74, गणित के 24, भूगोल के 6, संस्कृत के 3, समाजशास्त्र के 8, फिजिक्स के 1, रसायन शास्त्र के 1, विशेष रूप से सक्षम 26 टीजीटी को पदोन्नत कर प्रवक्ता बनाया गया है।