पांवटा साहिब में पंजाब पुलिस ने मारा छापा, बरामद की नशीली दवाईयां

शिमला में फल व्यापारी से 16 लाख रुपये की धोखाधड़ी..

शिमला: एक फल व्यापारी के साथ शिमला में 16 लाख रुपये की धोखाधड़ी हुई है। इसे लेकर रोहड़ू पुलिस थाने में पीड़ित व्यापारी ने मामला दर्ज करवाया है।  पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रोहड़ू स्थित मेंहदली फल मंडी में आढ़ती का काम करने वाले व्यापारी यजविंदर सिंह ने रोहड़ू पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाते हुए कहा कि उसने वर्ष 2022, 2023 में राजा राम, परवेज आलम तथा दीपक यादव ने उसकी फल मंडी से सेब की पेटियां खरीदी थीं।

यजविंदर सिंह के अनुसार कुछ भुगतान करने के बाद जब इन लोगों ने पैसे नहीं दिए तो उसने अपने पैसे वापस मांगे, जिस पर इन लोगों ने पैसे देने से मना करते हुए उसके 16 लाख रुपए हड़प लिए। शिकायतकर्ता ने कहा कि जब उसने पैसे मांगे तो आरोपियों द्वारा उसे खुलेआम धमकी दी गई। डीएसपी रोहड़ू प्रणव चौहान ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने यजविंदर सिंह की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed