रिकांगपिओ : जिला रोजगार अधिकारी किन्नौर सुरेंद्र सिंह बिष्ट ने आज यहां बताया कि जिला किन्नौर में औरो वीविंग मिल्स (इकाई वर्धमान टैक्सटाइल्स लिमिटेड ) साईं रोड बद्दी हि0प्र0 द्वारा लडके व लडकियों के लिए 29 जनवरी, 2026 को मशीन ऑपरेटर के 100 पद के लिए परिसर साक्षात्कार जिले में खराब मौसम व सडक अवरुद्ध होने के कारण आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि साक्षात्कार की अगली तिथि जल्द निर्धारित की जाएगी। तथा इच्छुक उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए 88947-19920 या 01786-222291 पर सम्पर्क कर सकते हैं।