कुल्लू: जिला कुल्लू में बीते दिनों हुई भारी वर्षा के चलते जहां भूस्खलन के कारण कई सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गई है। सबसे प्राचीन गांव मलाणा जाने वाले मार्ग में भी भूस्खलन हो गया है। मणिकर्ण घाटी के जरी से मलाणा सड़क भी भूस्खलन के कारण बंद हो गई है।
उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि लोक निर्माण विभाग बंद पड़ी सड़कों को बहाल करने की दिशा में कार्य कर रहा है और जल्द ही भूस्खलन होने वाली जगह से भी मलबा हटाकर जरी से मलाणा सड़क पर वाहनों की आवाजाही सुचारू की जाएगी।