ताज़ा समाचार

बिलासपुर: प्रोटेक्टिव एजिंग कार्यक्रम के तहत एसडीएम श्री नैना देवी जी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

बिलासपुर: प्रोटेक्टिव एजिंग कार्यक्रम के अंतर्गत एसडीएम श्री नैना देवी जी धर्मपाल की अध्यक्षता में “प्रोटेक्टिव एजिंग (संरक्षित वृद्धावस्था)” कार्यक्रम के अंतर्गत गठित समिति की बैठक का आयोजन उपमंडल कार्यालय में किया गया। बैठक में कार्यक्रम को आम जनमानस के लिए अधिक उपयोगी एवं प्रभावी बनाने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक में कार्यक्रम के अंतर्गत चार प्रमुख बिंदुओं पर विशेष रूप से फोकस करने का निर्णय लिया गया, जिनमें मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य देखभाल, सामाजिक एवं आर्थिक सुरक्षा, डिजिटल सशक्तिकरण तथा अंतर-पीढ़ीगत सहभागिता शामिल हैं।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि “प्रोटेक्टिव एजिंग” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन आगामी 10 फरवरी को लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह, स्वारघाट के प्रांगण में किया जाएगा। इस अवसर पर एसडीएम ने सभी विभागों एवं गैर-सरकारी संगठनों से वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान, सुरक्षा एवं कल्याण से संबंधित कार्यक्रमों में सक्रिय सहयोग प्रदान करने का आह्वान किया।

बैठक में इंटर-जनरेशन बॉन्डिंग कार्यक्रम के अंतर्गत उप निदेशक शिक्षा विभाग द्वारा सभी सरकारी विद्यालयों को 31 जनवरी 2026 को बैग फ्री दिवस मनाने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसके अंतर्गत प्रोटेक्टिव एजिंग थीम पर निम्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी, जिसमें नर्सरी से पांचवीं कक्षा तक दादा-दादी, नाना-नानी के साथ सेल्फी, छठी से आठवीं कक्षा तक चित्रकला प्रतियोगिता और नवीं से बारहवीं कक्षा तक क्विज प्रतियोगिताएं शामिल है।

इस संदर्भ में एसडीएम ने सभी सेवानिवृत्त अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि यह कार्यक्रम केवल सरकारी औपचारिकता तक सीमित न रहे, बल्कि सभी लोग किसी एक विद्यालय का चयन कर विद्यालय प्रशासन के साथ सक्रिय सहयोग प्रदान करें।

बैठक में अमित कुमार (सचिव, जिला रेड क्रॉस सोसाइटी, बिलासपुर), सुरेंद्र कुमार (तहसील कल्याण अधिकारी), डॉ. रविंदर कुमार (प्रधानाचार्य, राजकीय महाविद्यालय नैना देवी जी), सत्यादेवी (बाल विकास अधिकारी), कृतिका ठाकुर (इंस्पेक्टर, सहायक पंजीकरण विभाग, बिलासपुर), उमेश कुमार (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, स्वारघाट), विद्या सागर (रेड क्रॉस वालंटियर), सुमन कुमारी (अध्यक्ष, महिला मंडल मझेड़), चमन सिंह ठाकुर (सेवा निवृत प्रधानाचार्य), राम अवतार (स्वास्थ्य शिक्षक), देवेंद्र कुमार (खंड शिक्षा अधिकारी, स्वारघाट), सहायक उप निरीक्षक सुशील कुमार तथा अभियंता रमण कुमार उपस्थित रहे।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed